एंबुलेंस नहीं आने पर पीपीई किट पहन खुद ही बाइक चलाकर अस्पताल पहुंचा कोरोना संक्रमित

By: Ankur Fri, 31 July 2020 3:39:19

एंबुलेंस नहीं आने पर पीपीई किट पहन खुद ही बाइक चलाकर अस्पताल पहुंचा कोरोना संक्रमित

कोरोना का बढ़ता कहर चिंता का विषय बनता जा रहा हैं और लगातार आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही हैं। ऐसे में सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही हैं। अब जरा सोचिए की अस्पताल प्रशासन ही कोरोना संक्रमितों को लेकर सतर्कता और सावधानी नहीं बरतेगा तो किस तरह इस पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में जहां एक कोरोना संक्रमित शख्स को एंबुलेंस नहीं मिलने पर वह खुद ही पीपीई किट पहन बाइक चलाकर अस्पताल पहुंचा।

होशंगाबाद जिला के रहने वाले एक युवक ने बुधनी में अपनी कोरोना जांच कराई और अगले दिन वो संक्रमित निकला। स्वास्थ्य विभाग ने उस युवक को जांच रिपोर्ट लेने के लिए और कोविड सेंटर पर भेजने के लिए बुलाया और पीपीई किट दी। लेकिन काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी उस युवक को लेने के लिए एंबुलेंस नहीं आई। इसके बाद युवक ने पीपीई किट पहन कर खुद अपनी बाइक से कोविड सेंटर के लिए निकल गया। स्वास्थ्य विभाग के यह लापरवाही सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, यह युवक रविवार को बुधनी में कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल देकर आया था। मंगलवार को इस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

weird news,weird incident,coronavirus,corona positive patient,patient driving himself,madhya pradesh ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, कोरोनावायरस, कोरोना संक्रमित शख्स, मध्य प्रदेश

युवक को रिपोर्ट देने के लिए बुलाया गया और पीपीई किट पहनने को दी गई। इस मामले में जिलों के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है। पहला तो ये कि युवक के अपने गृह जिले होशंगाबाद में जांच की सुविधा नहीं मिली, तो मजबूरन बुधनी में युवक ने जांच कराई। दूसरी तरफ जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी युवक को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिला, तो युवक खुद बाइक से कोविड सेंटर के लिए रवाना हो गया।

फिलहाल लापरवाही उजागर होने पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशाशन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं कोरोना संक्रमित युवक पंवार खेड़ा कोविड केयर सेंटर में भर्ती है और उसका इलाज जारी है। इस मामले को लेकर बुधनी के बीएमओ ने कहा कि मंगलवार को तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उसमें होशंगाबाद निवासी यह युवक भी शामिल है। इस युवक को पंवार खेड़ा में, जबकि अन्य दो लोगों को कोविड सेंटर सीहोर में भर्ती किया गया है।

ये भी पढ़े :

# सरकार से कोरोना के नाम पर वसूली कर शख्स ले आया चमचमाती लेम्बोर्गिनी

# जींस में घुसे जहरीले सांप से जान बचाने के लिए रातभर खंभे को पकड़कर खड़ा रहा शख्स

# आखिर क्यों बनाया जाता हैं यहां हर किसी के द्वारा पत्थर का टावर

# आखिर कैसे यह महिला एक ही रात में बन गई 24,000 करोड़ की मालकिन

# मंगल ग्रह पर अब नासा कर रहा ड्रोन हेलीकॉप्टर भेजने की तैयारी, मिशन से जुड़ा हैं भारत का भी नाता

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com